News portals-सबकी खबर (डेस्क -शिमला )
शुक्रवार से मौसम हिमाचल फिर करवट बदलेगा। शुक्रवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। वहीं शनिवार से प्रदेश में भारी बारिश व बर्फबारी को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में निचले व मध्यम पर्वतीय क्षेत्रों में फिर से बारिश की झड़ी लग सकती हैं, तो वहीं ऊपरी इलाकों में फिर बर्फबारी का दौर फिर से शुरू हो जाएगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मानें, तो प्रदेश में 22 से 25 अक्तूबर तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा।
23 और 24 को दो दिन भारी बारिश व बर्फबारी को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 23 और 25 अक्तूबर को प्रदेश में हल्की बारिश व बर्फबारी के आसार हैं। बारिश व बर्फबारी से प्रदेश के लोगों को फिर से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के अधिकारयों की मानें, तो प्रदेश में बारिश व बर्फबारी से तापमान में गिरावट आने के आसार हैं। ऐसे में फिर से प्रदेश में ठंड का प्रकोप शुरू हो जाएगा। इसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। प्रदेश के मौसम में आए बदलाव से सुबह और शाम के समय ठंडक बढ़ गई है। बुधवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान 0.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुरुवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा।
Recent Comments