News portals-सबकी खबर (शिमला )
होली के बाद हिमालच में मौसम करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग ने होली के बाद प्रदेश में बारिश व ओलावृष्टि का पूर्वानुमान लगाया है। इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि 19 व 20 से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण प्रदेश में बारिश व ओलावृष्टि होने के आसार है।
बारिश के कारण जहां आने वाले समय लोगों को गर्मी के प्रकोप से छुटकारा मिल सकता हैं, तो वहीं ओलावृष्टि के कारण प्रदेश के किसानों व बागबानों के लिए समस्याएं पैदा हो सकती है। फिलहाल हिमाचल प्रदेश में गर्मी का प्रकोप सिर चढ़ कर बोल रहा है। आलम यह है कि प्रदेश के दस जिलों में पारा 30 डिग्री से ऊपर चला गया है। राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 25, ऊना में 35.7, सुंदरनगर में 34.7, चंबा में 33.4, कांगड़ा, धर्मशाला और बिलासपुर में 32 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।
Recent Comments