News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
सिरमौर जिले के मैदानी भाग पांवटा दून क्षेत्र में सर्दियां बिताने के बाद इन दिनों अपने मूल निवास स्थान की ओर लौट रहे भेड़पालकों की एक्टिव केस फाइटिंग स्क्रीनिंग नहीं हो रही है। उपमंडल संगड़ाह में इन दिनों दो दर्जन के करीब भेड़ पालक अपने मवेशियों के साथ अलग-अलग जगहों में मौजूद है।
संगड़ाह के साथ लगते देवढाल के जंगल में गत सप्ताह से 200 से अधिक भेड़-बकरियों के साथ रह रहे डेरे में मौजूद लोगों के अनुसार उनके पास अब तक कोई भी आशा, आंगनबाड़ी अथवा स्वास्थय कार्यकर्ता कार्यकर्ता नहीं आई। इसके अलावा हाल ही में साथ लगते डुंगी के जंगल से भेड़ पालकों का एक डेरा बिना एक्टिव केस फाइंडिंग जांच निकल चुका है। चूड़धार अथवा कुपवी होकर डोडराक्वार तथा किन्नौर के लिए निकलने वाले भेड़ पालकों की संख्या उपमंडल संगड़ाह के जंगलों में दो दर्जन के करीब बताई जा रही हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले 82 हजार के करीब स्थानीय परिवारों की स्क्रीनिंग के लिए ही 83 टीमें गठित की गई है। सिरमौर के पांवटा क्षेत्र में रह रहे एक शख्स के कोरोना पोजिटिव पाए जाने के चलते क्षेत्रवासी इन पशुपालकों की भी अन्य लोगों की तरह स्क्रीनिंग अथवा जांच की अपील कर रहे हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी सिरमौर डॉ केके पराशर ने इस बारे बीएमओ संगड़ाह से बात की जाएगी। बीएमओ संगड़ाह डॉ यशवंत के मोबाइल व कार्यालय के नंबर पर बात नहीं हो सकी। एसडीएम संगड़ाह राहुल कुमार ने कहा कि, वह इस बारे खंड स्वास्थय अधिकारी चर्चा करेंगे।
Recent Comments