न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
वीरवार से कन्या आदर्श रावमापा पांवटा में जिला स्तरीय छात्रा वर्ग की अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गई है। जिसमे सिरमौर के 51 स्कूलों की करीब 600 खिलाडी ने भाग लिया है । प्रतियोगिता शुरू होने पर शुक्रवार को खेलकूद के समय कुछ आदर्श कन्याओं को चोटे लगने से घायल हो गई ,जिसके बाद बच्चों के साथ आए अध्यापक ने बच्चों को पांवटा सिविल अस्पताल लाया , जहाँ पर कन्याओं का उपचार किया गया । वही राजगढ के देवठी मंझगांव स्कूल की बॉक्सर संगीता को मैच के बाद अचानक पेट मे दर्द हुआ जिसके बाद अध्यापकों ने बच्ची को सिविल अस्पताल पहुचाया जहाँ पर ड़ॉ कमाल पाशा द्वारा जांच उपचार किया गया । तत्पश्चात घायल बॉक्सर की हालत ठीक हो गई ।
उधर बच्चों के साथ आए अध्यापक दिनेश शर्मा डीपी, पीईटी रमेश, रीना ,सुनीता,सुरेंद्र शर्मा , आदि ने बताया कि पावटा में अंडर-19 जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई है । इस प्रतियोगिता में 600 बच्चों ने खेलकूद में भाग लिया है । खेलकूद के समय आदर्श कन्याओं को चोटे भी आ रही है । इसके लिए स्कूल में ही स्वास्थ्य वीभाग की ओर से उपचार मिले ताकि समय पर चोटिल बच्चों को उपचार मिल सके । उन्होंने बताया कि जिले भर से आए 600 बच्चों के लिए समय पर उपचार देना आवश्यक है इसलिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से अनुरोध किया है कि जब तक स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता समाप्त नहीं होती तब तक यहां पर उपचार के लिए एक नर्स की तैनाती की जाए ताकि समय पर कन्याओं का उपचार किया जा सके।
Recent Comments