News portals-सबकी खबर (शिमला) शिमला जिला के रोहड़ू की रहने वाली रेणुका ठाकुर पर डेढ़ करोड़ रुपए की बोली लगी है। हिमाचल की इस दमदार खिलाड़ी को रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर ने डेढ़ करोड़ रुपए में खरीदा है। हालांकि रेणुका का बेस प्राइस पचास लाख रुपए रखा गया था, लेकिन उन पर बड़ी बोली लगी और अंत में आरसीबी ने निलामी ओके कर दी।इसके अलावा हिमाचल की उभरती क्रिकेटर हरलीन देओल पर भी धनवर्षा हुई है। पहले महिला आईपीएल के लिए लगी बोली में सोमवार को हरलीन देओल को 40 लाख रुपए में खरीदा गया है। हरलीन को गुजरात टायटंस ने खरीदा है। हिमाचल की ओर से रेणुका ठाकुर व हरलीन देओल के आलवा सुषमा वर्मा, सुष्मिता कुमारी, चित्रा जम्वाल और वसुवी फिस्टा भी आईपीएल नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट की गई थीं, लेकिन अभी तक उन्हें खरीददार नहीं मिला है। हरलीन ने अपना बेस प्राइज 40 लाख रुपए रखा था और गुजरात टायटंस ने उन्हें इसी प्राइस रेट पर खरीदा है।
Recent Comments