News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब) उप मंडल पांवटा साहिब में अवैध खनन करने वालों पर माइनिंग विभाग द्वारा बाता नदी पर छापेमारी की है । छापेमारी में एक जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर को मौके पर धर दबोचा है । माइनिंग विभाग ने किया 55 हजार का जुर्माना ।
जानकारी के अनुसार माइनिंग विभाग राजबन की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि पांवटा साहिब के बाता नदी में जेसीबी मशीन लगातार अवैध खनन की गतिविधियां कर रही है ।सूचना मिलते ही माइनिंग विभाग राजबन इंस्पेक्टर मंगतराम शर्मा की अगुवाई में राजेश व अनुज चौहान ने बाता नदी में छापेमारी की । छापेमारी के दौरान नदी में एक जेसीबी मशीन ट्रैक्टर में बजरी भर रही थी । वही विभाग की टीम ने जेसीबी मशीन व् ट्रैक्टर को जब्त कर 55 हजार का जुर्माना वसूला गया है। उधर जिला खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा ने बताया कि अवैध खनन करने वालों पर विभाग की कार्यवाही की गई है जिसमे बाता नदी में अवैध खनन करने वाले जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर 55 हजार का जुर्माना किया गया है । उन्होंने बताया कि अवैध खनन करने वालों पर माइनिंग विभाग की कार्रवाई जारी है ।
Recent Comments