News portals- सबकी ख़बर (पांवटा साहिब) पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले जम्बुखाला में राजबन माइनिंग विभाग की टीम ने अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की है । माइनिंग विभाग की टीम ने मौके पर अवैध खनन कर रहे एक जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर धर दबोचे है ।
जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब में अवैध खनन करने वाले सक्रीय है तो अवैध खनन करने वालों को पकड़ने के लिए माइनिंग विभाग की टीम सतर्क है। जिला खनन अधिकारी के आदेश अनुसार समय-समय पर अवैध खनन करने वालों पर विभाग की टीम द्वारा सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इसी कड़ी में माइनिंग विभाग के इंस्पेक्टर मंगतराम शर्मा की टीम ने आज बुधवार को जम्मूखाले में अवैध खनन कर रहे एक जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टरों को मौके पर दबोचा है। मौके पर अवैध खनन करते हुए पड़के गए एक जेसीबी मशीन से पचास हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है जबकि एक ट्रैक्टर को कोर्ट भेजे है । वही दो दिन पहले बतानदी में अवैध खनन कर रही एक जेसीबी मशीन को भी पकड़ा है जिससे 50 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है । माइनिंग इंस्पेक्टर मंगतराम शर्मा ने बताया कि पिछले 1 महीने से माइनिंग विभाग टीम ने अवैध खनन करने वालो पर सख़्त कार्यवाही की जा रही है अवैध खनन करने वालों से विभाग ने अभी लगभग चार लाख का जुर्माना वसूला गया है तथा कुछ वाहनों को इनबाउंड कर कोर्ट भेजे है ।
उधर , जिला खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा ने बताया कि अवैध खनन को रोकने के लिए विभाग को सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं । उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब में विभाग की टीम ने अवैध खनन कर रहे एक जेसीबी मशीन से पचास हाजर रुपये जुर्माना वसूला गया है वहीं एक ट्रैक्टर को कोट भेजा है ।
Recent Comments