News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
पिछले दो दिनों से पांवटा साहिब में माइनिंग विभाग ने अवैध खनन करने वालो के खिलाफ मोर्चा खोला है जिसमे अवैध खनन कर रहे 2 टिप्पर ओर एक ट्रक्टर से साढ़े 27 जुर्माना वसूला गया है । वही रामपुरघाट में अवैध खनन के रास्ते जेसीबी से किए बन्द ।
जानकारी के अनुसार जिले के डीसी ओर एमओ के आदेशा अनुसार माइनिंग विभाग पांवटा इंस्पेक्टर मंगतराम शर्मा के साथ माइनिंग गार्ड संजीव कुमार,व गार्ड राजेश, टीम ने पिछले 2 दिनों से रात को नाके लगाए गए जिसमे अवैध खनन कर रहे 2 टिप्पर ओर एक ट्रक्टर से साढ़े 27 जुर्माना वसूला गया है । वही रामपुरघाट में अवैध खनन की शिकायत बार मिल रही थी जिस पर विभाग की टीम द्वारा अवैध रास्ते को जेसीबी से किए बन्द किए गए ताकि अवैध खनन को रोका जाए ।
उधर, माइनिंग विभाग के इंस्पेक्टर मंगतराम शर्मा ने बताया कि जिलाधीश मोहदय द्वारा पांवटा साहिब में क्रेशर पर गाड़ियों का समय रात 9 बजे से सुबह 5 बजे किया हुआ है जिसको इम्प्लीमेंट के लिए माइनिंग विभाग के एमओ सुरेश भारद्वाज के अंदेशा अनुसार
विभाग की टीम पिछले दो दिनों सड़कों पर जगह जगह नाके लगाए गए और अवैध खनन करने वालो से साढ़े 27 हजार अभी तक वसूला गया है । आगे भी अवैध खनन करने वालो के खिलाफ आगे भी कार्यवाही अमल के लाई जाएगी । वही रामपुरघाट में अवैध खनन की शिकायत बारबार मिल रही थी जिस पर विभाग की टीम द्वारा अवैध रास्ते को जेसीबी मशीन के द्वारा बन्द किए गए ताकि अवैध खनन को रोका जाए ।
इंस्पेक्टर ने बताया कि पांवटा साहिब के सभी क्रेशरों मालिकों को नोटिस भेजे गए है जिसमे तय समय सारणी इम्प्लीमेंट हो और अवैध खनन ना करने की हिदायत दी गई है । उन्होंने बताया कि यदि नोटिस के अनुसार कार्य नही हुआ तो विभाग उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।
Recent Comments