News portals-सबकी ख़बर(सतौन)
गिरी नदी क्षेत्र के आसपास सतौन ओर भटरोग के समीप अवैध खनन करते हुए दो टिप्पर को माइनिंग विभाग ने मौके पर पकड़े हैं । टिप्पर चालक मौके से फरार, जेसीबी से अवैध खनन के रास्ते बंद करवा दिए गए हैं ।
जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को माइनिंग विभाग के निरीक्षण मंगत राम शर्मा टीम ने अवैध खनन पर कारवाही अमल में लाई गई है। यह कारवाही माइनिंग इंस्पेक्टर मंगत राम शर्मा की अगवाई में की गई है। माइनिंग इंस्पेक्टर मंगत राम शर्मा ने बताया कि उन्हें बार-बार गुप्त सूचना मिली थी कि सतौन – भटरोग के समीप गिरी नदी से अवैध खनन किया जा रहा है।
जिस पर माइनिंग इंस्पेक्टर ने आज मौके का मुआयना किया और सतौन -भटरोग के पास गिरी नदी में दो अवैध खनन रेत बजरी और पत्थरों से भरे टिपर को पकड़ा ,जबकि टिप्पर चालक मौके से फरार हो गए । माइनिंग इंस्पेक्टर ने दो अवैध टिपर को दबोचा ओर चालान किया । दोनो वाहनों के चालान कोर्ट में भेज दिए जाएंगे।
उधर, माइनिंग इंस्पेक्टर मंगत राम ने बताया कि अवैध खनन करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा |
Recent Comments