News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
गिरी नदी पर अवैध खनन के लिए माइनिंग गार्ड लाल सिंह द्वारा 3 वाहनों के चालान किए गए। बिना डब्लयू डब्लू फार्म रेत बजरी ला रहे दो ट्रकों के जहां क्रमश: 7-7 हजार के चालान किए गए, वहीं एक ट्रैक्टर चालक से ₹4,500 की जुर्माना राशि वसूली गई।
खनन विभाग द्वारा सोमवार देर रात रेणुकाजी के समीप नाके के दौरान उक्त कार्यवाही की गई। तीनों वाहन खाला-क्यार से निर्माण सामग्री लेकर संगड़ाह की तरफ आ रहे थे। गौरतलब है कि, कोरोना कर्फ्यू लागू होने के बावजूद ट्रक ऑपरेटरों द्वारा गिरी नदी से टैक्स बचाने के लिए बिना डबल्यू फार्म अवैध रूप से रेत बजरी का ढुलान किया जा रहा हैं।
माइनिंग गार्ड लाल सिंह ने बताया कि, गत रात्रि अवैध खनन के लिए दो ट्रक तथा एक ट्रैक्टर के चालान किए गए और इनसे कुल 18,500 की जुर्माना राशि वसूली गई।
Recent Comments