News portals-सबकी खबर (सोलन )
मंगलवार को सोलन पहुंचे शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि पूरे देश ने कांग्रेस को धिक्कारा है और इसके लिए कांग्रेस के नेताओं को खुद पर शर्म आनी चाहिए। शिक्षा मंत्री से जब यह पूछा गया कि सरकार के दो साल पूरे होने पर कांग्रेस उस दिन धिक्कार दिवस के रूप में मनाएगी, तो उन्होंने कहा कि जो भी यह कुछ बोल रहा है, वह अपनी इंडिविजुअल कैपेसिटी में बोल रहा है। शिक्षा मंत्री ने बेबाकी से कहा कि आज के ऐसे नेताओं की वजह से ही 127 साल पुरानी कांग्रेस खत्म हुई है और हिमाचल में तो कांग्रेस नाम की कोई चीज है ही नहीं।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार ने दो साल में अभूतपूर्व विकास किया है, जब सरकार बनी थी तो प्राइमरी स्कूलों में एडमिशन बहुत कम हो गई थी। इसके रि-स्टोर के लिए एक सर्वे किया गया। सर्वे के बाद सरकार ने प्री प्राइमरी क्लास शुरू की है और आज प्रदेश में 3700 स्कूलों में प्री प्राइमरी क्लासेज चल रही हैं। नतीजा यह है कि दो साल में 51 हजार नए विद्यार्थियों का इजाफा हुआ है। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि एससीईआरटी सोलन के माध्यम से नौनिहालों के लिए नया सिलेबस तैयार किया जा रहा है। इसमें योगा, संस्कृत, यूजिक इत्यादि होगा और यह पाठ्यक्रम अगले सत्र से स्कूलों में शुरू किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज सहित क्लस्टर सिस्टम शुरू किया जा रहा है। एक क्लस्टर में आठ से 10 स्कूल लिए जा रहे हैं। यदि किसी स्कूल में अध्यापक नहीं हैं, तो वहां के छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि एक मीडिया हाउस द्वारा हिमाचल प्रदेश को लगातार दो बार बेस्ट परफार्मेंस अवार्ड इन एजुकेशन से नवाजा गया है।
Recent Comments