Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

मंत्री सुरेश भारद्वाज ने सुन्नी क्षेत्र की ग्राम पंचायत चेबड़ी में 1.84 करोड़ खेरा-पीपलूघाट संपर्क मार्ग का शिलान्यास किया

News portals-सबकी खबर (शिमला )

शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, विधि, संसदीय कार्य एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज सुन्नी क्षेत्र की ग्राम पंचायत चेबड़ी में 1.84 करोड़ की अनुमानित लागत से खेरा-पीपलूघाट संपर्क मार्ग का शिलान्यास किया।
उन्होंने बताया कि इस सड़क के निर्माण से इस क्षेत्र की पांच पंचायतें करयाली, डुमेहर, मझीवड़, हिमरी, चेबडी तथा अन्य क्षेत्रों की सुन्नी के लिए लगभग 20 किलोमीटर की दूरी कम होगी। उन्होंने बताया कि यह दूरी कम होने से लोगों को अपने उत्पाद मण्डियों तक ले जाने तथा आवागमन में सुविधा मिलेगी।


उन्होंने नागरिक अस्पताल सुन्नी में पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया तथा स्वच्छ पर्यावरण का संदेश स्थानीय लोगों को दिया और अस्पताल में मरीजों का कुशल क्षेम जाना तथा मरीजों को फल वितरित किए। उन्होंने आज सुन्नी अस्पताल में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कोविड काल के दौरान अस्पताल आने वाले मरीजों के लिए भंडारे के तहत भोजन व्यवस्था उपलब्ध करवाने का भी आज समापन किया। उल्लेखनीय है कि विगत दो-तीन महीनों के दौरान यहां प्रतिदिन लगभग 200 से 250 मरीजों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाती थी।
उन्होंने आज ग्राम पंचायत रियोग के कांगरी गांव में  जिला ओबीसी मोर्चा द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेकर पौधा रोपित किया। उन्होंने बताया कि इस पौधारोपण कार्यक्रम के तहत सजावटी, पत्तीदार, फलदार तथा चारायुक्त लगभग 2500 पौधों को रोपित किया गया।
उन्होंने चेबड़ी ग्राम पंचायत में कॉपरेटिव बैंक की शाखा तथा राजकीय वरिष्ठ पाठशाला खैरा में विज्ञान भवन शीघ्र ही बनवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने ग्राम पंचायत चेबड़ी में दुर्गा एवं लक्ष्मी महिला मंडल तथा कांगरी में महिला मण्डल कांगरी को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा भी की।


उन्होंने वर्तमान प्रदेश सरकार की ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गति को बढ़ाने की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने बताया कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में आमजन को सुविधा प्रदान करने के लिए टुटू में विकास खण्ड भवन स्थापित किया है तथा सुन्नी क्षेत्र में खण्ड चिकित्सा अधिकारी का कार्यालय आरम्भ करने से क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रियोग में शीघ्र ही वाणिज्य विषय की कक्षाएं आरम्भ की जाएगी तथा ग्रामीण लोगों को बसों की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
इस अवसर पर कैलाश फैडरेशन के अध्यक्ष एवं जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मेहता, शिमला ग्रामीण मण्डलाध्यक्ष दिनेश ठाकुर, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष धर्म प्रकाश, पूर्व प्रत्याशी डाॅ. प्रमोद शर्मा, योजना आयोग की राज्य सदस्य श्रीमती वीना ठाकुर, उपमण्डलाधिकारी ग्रामीण मनोज कुमार तथा अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग सुधीर गुप्ता उपस्थित थे।

Read Previous

शिलाई विधानसभा क्षेत्र की 7 पंचायते नई बनने पर विकास में भी तेजी आएगी-बलदेव तोमर

Read Next

बिगडती हालत -सिरमौर में फटा कोरोना बंम एक साथ 34 नए मामले

error: Content is protected !!