Newsportals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में मंत्री और अफसर महंगी गाड़ियों के शौकीन या जनता के पेसो का दुरपयोग । इसका खुलासा सदन में पूछे गए स्थगित तारांकित प्रश्न के जवाब में हुआ है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की ओर से पूछे गए प्रश्न के उत्तर में खुलासा हुआ है कि पिछले वर्ष सरकार ने 229 गाड़ियां खरीदी हैं। इसमें मंत्रियों और अफसरों का फॉरच्यूनर और टोयोटा क्रियस्टा पर ही दिल आया है।
फॉरच्यूनर गाड़ी करीब 35 लाख रुपये की है जबकि, क्रियस्टा की कीमत 20 से 25 लाख रुपये के बीच बताई गई है। एक साल में खरीदी गई फॉरच्यूनर और क्रियस्टा महंगी गाड़ियों की संख्या 20 से ज्यादा है। यानी एक साल के भीतर मंत्रियों और अफसरों ने 10 करोड़ रुपये से ऊपर महंगी गाड़ियां खरीदी हैं।
Recent Comments