News portals-सबकी खबर (चंबा )
24 जुलाई से आरंभ होने वाले मिंजर मेले की तैयारियां चंबा में जोर-शोर से चल रही हैं। नीलामी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद इन दिनों चौगान में ठेकेदारों द्वारा अस्थायी दुकानें बनाने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।
वहीं, प्रशासन की ओर से भी समय- समय पर निरीक्षण कर ठेकेदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं।इसी कड़ी में उपायुक्त चंबा डीसी राणा की अगुवाई में प्रशासनिक टीम ने ऐतिहासिक चौगान में दबिश देकर व्यापारिक व अन्गतिविधियों के लिए निर्माणाधीन अस्थाई परिसर का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कई खामियों को मौके पर दुरुस्त करने के आदेश ठेकेदारों को जारी किए। उन्होंने ठेकेदारों को हिदायत दी कि तय मानकों के मुताबिक ही अस्थाई परिसर का निर्माण किया जाए। उन्होंने कहा कि चौगान में प्रवेश सहित निकासी का भी विशेष ध्यान रखा जाए।
Recent Comments