Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 5, 2025

ददाहू क्षेत्र में नाबालिग बच्चे से लिया जा रहा था काम। चाइल्ड हेल्पलाइन की एक टीम ने किया रेस्क्यू ।

न्यूज पोर्टल्स: सबकी खबरें


श्री रेणुका जी क्षेत्र में  चाइल्ड हेल्पलाइन की एक टीम ने ददाहू बाजार से एक बच्चे को रेस्क्यू किया। ये बच्चा एक मिठाई की दुकान पर कार्य कर रहा था। जिसकी करीब 14 वर्ष आयु बताई जा रही है। टीम के सदस्यों रामलाल व परीक्षा ने इस नाबालिक बच्चे को रेस्क्यू किया।


न्यूज पॉर्टल्स से बात करते हुए चाइल्ड हेल्पलाइन की काउंसलर नाहन विनीता ने बताया कि इस स्वीट शॉप के मालिक को पहले भी कई बार आगाह किया गया था। कि वह नाबालिक बच्चों को काम पर नही रखें। इसके बावजूद भी उसने इस बच्चे को काम से नहीं हटाया। जिसको लेकर यह कार्रवाई की गई हैं। उन्होंने बताया कि बच्चे को कल सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया जाएगा । उसके बाद शेल्टर होम में भेज दिया जाएगा।


विनीता ने कहा कि इस बारे आम लोगों को भी जागरूक होने की आवश्यकता है। अगर, कहीं भी इस तरह का कोई मामला देखे तो इसकी गुप्त रूप से जानकारी दें। जिससे नाबालिक बच्चों पर हो रहे इस तरह के शोषण व अत्याचारों को रोका जा सके।

Read Previous

हिमाचल में दो दिन अंधड़ और ओलावृष्टि की चेतावनी।… सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ!

Read Next

डंपिग ग्राउंड में लगी आग, पांवटा शहर में छाया धुआं ।

Most Popular

error: Content is protected !!