न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले गांव सती वाला में आस्था का प्राचीन मंदिर राम दरबार में इस साल अद्भुत चमत्कार देखने को मिला है । इस राम दरबार में शिवलिंग के पास बिल वृक्ष पर एक बैल उगाई है ।
जिसमें बड़े अद्भुत चमत्कार वाले करेले देखने को मिल रहे हैं। वैसे यह बेल पिछले साल भी शिवलिंग के साथ ही थी परंतु ऐसा चमत्कार श्रद्धालुओ को इस साल पहली बार देखने को मिला है ।मंदिर के पंडित भानुदत्त शर्मा से न्यूज़ पोर्टल्स सबकी खबर से बात करने पर बताया कि प्रचीन मंदिर राम दरबार मे ऐसा चमत्कार पहली बार ही हुआ है कि बेल वृक्ष में करेला अद्भुत लगा हुआ है ।
जिसको देखने के लिए बहुत लोग अलग-अलग जगह से भक्तजन आ रहे हैं। वैसे बता दें कि प्राचीन राम दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं की हर इच्छा पूरी होती है ,कहा जाता है की यदि औलाद का सुख पाने है तो राम दरबार मंदिर में आकर भक्तजन मंदिर में शीश नवाते हैं ।
इन दिनों सावन के महीने में राम दरबार में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। आस्था के राम दरबार मंदिर में इस चमत्कारी दृश्य को देखा जा सकता है जो अपने आप में अद्भुत है। इस चमत्कारी दृश्य से हर कोई हैरान है कि बिल्व वृक्ष में इतने बड़े करेले कैसे लग सकते हैं।
गांव सतीवाला के इस प्राचीन मंदिर में सावन के महीने में कावड़ियों हरिद्वार से गंगाजल को राम मंदिर तक पैदल पथ यात्रा कर श्रद्धालु गंगाजल को राम मंदिर में चढ़ाते हैं।
Recent Comments