News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
पांवटा साहिब में कोरोना के चलते हुए आए दिनों कई समस्याओं का समाना होमगार्ड जवानो को करना पड़ता है | ऐसा ही मामला शहर के बद्रीपुर इलाके में पति-पत्नी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है लेकिन शनिवार रात को एक शख्स ने कंटेनमेंट जोन से बाहर निकलने की कोशिश की। ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान ने जब उसे रोकना चाहा तो वह उसके साथ उलझ पड़ा। होमगार्ड जवान के साथ बदसलूकी और मारपीट भी की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
गोरतलब हो की शाम साढ़े 6 बजे के आसपास बद्रीपुर के कंटेनमेंट जोन में कंटेनमेंट जोन से बाहर आने का प्रयास कर रहा था। ड्यूटी पर तैनात होम गार्ड के जवान ने उसे जब बाहर निकलने के बारे में पूछताछ तो वह उसके साथ अभद्र व्यवहार करने लगा। वह गाली गलौज करने लगा। यहां तक की हाथापाई भी कर दी। शख्स ने मास्क भी नहीं पहना हुआ था। आरोप के मुताबिक व्यक्ति ने जवान की वर्दी पर भी हाथ डालने की कोशिश की। स्थानीय लोग बार-बार पकड़कर उसे दूर ले जाना चाह रहे थे, लेकिन वो नहीं माना। गालियां देने के अलावा वो शख्स होमगार्ड जवान को सस्पेंड करवाने की भी धमकी देता रहा। एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Recent Comments