News portals-सबकी खबर (शिमला ) हिमाचल प्रदेश में नाबालिग युवती को अगवा कर ट्रक में दुराचार का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ट्रक जब एक स्टेशन पर रुका, तो पीडि़ता आरोपियों के चुंगल से भागकर पुलिस स्टेशन पहुंची और केस दर्ज करवाया। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। वहीं, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने जीरो एफआईआर के तहत एफआईआर दर्ज की है। युवती रोहड़ू उपमंडल के एक क्षेत्र से कहीं जा रही थी। इस दौरान रास्ते में एक ट्रक पीडि़ता के पास रुका और दो लोग उसे जबरदस्ती ट्रक में ले गए व उसके साथ दुराचार की वारदात को अंजाम दिया। अगले दिन बुधवार की सुबह जब चालक-परिचालक ने शिमला के एक शालाघाट के पास ट्रक रोका, तो पीडि़ता वहां से भाग गई और पुलिस स्टेशन अर्की पहुंच गई। जहां पीडि़ता ने अपनी पुलिस को आपबीती बताई। एएसपी सुनील नेगी का कहना है कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
नाबालिग युवती को अगवा कर ट्रक में दुराचार, आरोपी फरार

Recent Comments