News portals-सबकी खबर (शिमला)
प्रदेश के जिला सिरमौर के Shillai विधानसभा क्षेत्र के Congress MLA Harshwardhan Chauhan द्वारा 2 सप्ताह मे उनके गृह क्षेत्र सहित Himachal में 900 के करीब Offices अथवा Institute De-notify/ बंद किए जाने का Welcome करने पर भरमौर के विधायक एवं तेज-तर्रार BJP Leader Dr Janak Raj ने तीखे तंज कसे। उन्होंने कहा कि, मंत्रिपद की लालसा अथवा Self Interest में विधायक हर्षवर्धन अपने गृह क्षेत्र के लोगों अथवा Votes का अहित कर रहें हैं और शिलाई में पूर्व State Government ने ऐतिहासिक विकास किया था। इस दूरदराज मे SDM, DSP, BDO व Electrical तथा जल शक्ति Division Office जैसे दर्जनों Office खुलने से क्षेत्रवासियों की समस्याओं का समाधान घर द्वार ही हो रहा था, मगर विडंबना यह है कि, जनता द्वारा चुने गए Congress MLA खुद ऐसे कुछ संस्थान बंद होने को सही ठहरा रहे हैं। उन्होंने कहा की, सरकार बनने के 10 दिन में Election guarantees पूरे करने का दावा करने वाली Sukhvinder Singh Sukkhu सरकार 15 दिन से अपने Cabinet का गठन तक नहीं कर पाई है, तो लोगों जन कल्याण कहां कर पाएगी। उन्होंने कहा कि, मंत्रिमंडल का गठन न होने व सरकार की नकारात्मकता से सूबे में विकास कार्य ठप्प पड़े हैं। डॉ जनक ने कहा कि, पूर्व Chief Minister जयराम ठाकुर ने गत ने जहां गत 5 वर्षों में हिमाचल प्रदेश में अभूतपूर्व व ऐतिहासिक विकास किया, वहीं 2 सप्ताह पुरानी Congress अथवा सुखविंदर सुक्खू सरकार सैंकड़ों संस्थान व कार्यालय बंद कर जनता का अहित कर रही है। डॉ जनक राज ने कहा कि, कैबिनेट के गठन व विधायकों की शपथ से पहले सुक्खू अथवा कांग्रेस सरकार ने सैंकड़ों संस्थान अथवा Offices बंद कर कानून अथवा संविधान का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस नेता विधायकों की जिस समिति की बात कर रहे हैं उसके सदस्यों की तो अभी तक शपथ भी नहीं हुई। महज 15 दिन महज के भीतर ही सैंकड़ों संस्थान बंद करने के मुद्दे पर प्रदेश के सभी हिस्सों में जनता सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने व मंत्रिमंडल तक न बन पाने को उन्होंने इस Government के अस्थिर होने का सबूत बताया|
Recent Comments