News portals-सबकी खबर (कुल्लू )
विधायक सर… हमें कब तक सड़क के लिए रोना पड़ेगा। आप हर बार झूठे आश्वासन देते हैं, लेकिन होता कुछ नहीं। मैंने अपना बेटा भी खो दिया, लेकिन आज तक आपकी सड़क नहीं बनी। बंजार के विधायक के सामने यह दुखड़ा सुनाते हुए छुआरा गांव की एक महिला के आंसू भी निकल आए।
गोरतलब हो की शुक्रवार को बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी जिला मुख्यालय कुल्लू में स्थित देवसदन में एक कार्यक्रम में मुख्यातिथि आए थे। कार्यक्रम के बाद जब विधायक बाहर निकले, तो न्यूल पंचायत के गांव छुआरा की महिलाओं ने उन्हें सड़क की समस्या को लेकर घेर लिया। इसी बीच महिलाओं के इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल सुदर्शना देवी की आंखों से तो आंसू तक निकल आए। सुदर्शना देवी ने कहा कि एक दिन उसे जब प्रसव पीड़ा शुरू हुई थी, तो ग्रामीणों ने किल्टे में उठाकर दो घंटे के पैदल चलकर उसे अस्पताल पहुंचाया था, जहां उसे बेटे को जन्म दिया, लेकिन बेटे की पांचवें दिन मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि खतरनाक वाले रास्ते में शायद गर्भ में ही बच्चे को दिक्कत आई होगी, जिससे उसकी जान चली गई। अगर यहां के लिए समय रहते सड़क निकली होती तो शायद उसका बेटा बच जाता। इसके साथ ही अन्य महिलाओं ने कहा कि सड़क न होने से बीमार लोगों व गर्भवती महिलाओं को कुर्सी, चारपाई और किल्टे में उठाकर सड़क तक पहुंचाना पड़ता है, जिससे कई बार दिक्कतें पेश आती हैं। महिला चंपा देवी, सुदर्शना, लक्ष्मी, सवित्री, चूड़ी देवी, बालमा, रमना, केबली, संगीता, सुनीता, सुभद्रा, गोली देवी, नीलमा, रीता, सत्या और मीना ने विधायक को बताया कि जब वह छह महीने पहले छुआरा आए थे, तो उस दौरान भी उन्हें इस समस्या से अवगत करवाया गया था और आपने आश्वासन दिया था कि दिवाली तक सड़क का काम शुरू हो जाएगा, लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ।
Recent Comments