News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
कांग्रेस विधायक विनय कुमार द्वारा उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव कोटला मे शनिवार को जन समस्याएं सुनी गई। विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत उक्त गांव में नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया गया और इस दौरान लोगों ने बिजली पानी व सड़क जैसी समस्याएं एमएलए के समक्ष रखी।
विधायक ने कहा कि, क्षेत्र में अधिकतर विकास कार्य कांग्रेस के शासनकाल में हुए हैं, जबकि वर्तमान भाजपा सरकार इलाके से विकास में भेदभाव कर रही है। क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण के दौर में हुए विधायक के इस कार्यक्रम में मौजूद लोगों द्वारा मास्क न पहनना तथा कोरोना प्रोटोकॉल की अवहेलना संबधी वीडियो सोशल मीडिया पर चलाया जाना चर्चा मे रहा।
शनिवार को हांलाकि जिला परिषद अध्यक्ष सिरमौर द्वारा संगड़ाह में पंचायत प्रतिनिधियों तथा अधिकारियों की बैठक ली गई, मगर इस बैठक मे सभी लोग मास्क पहने हुए थे तथा सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया। गौरतलब है कि, स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में पिछले 11 दिनो में 21 कोरोना पॉजिटिव केस आए है।
Recent Comments