Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 24, 2024

विधायक विनय कुमार ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता


News portals-सबकी खबर (संगड़ाह) राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह के वार्षिक समारोह में छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत Sirmauri Nati व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर न केवल दर्शक जमकर झूमे, बल्कि Chief Guest एवं स्थानीय MLA विनय कुमार भी थिरकते नजर आए। छात्रों द्वारा प्रस्तुत नाटी केली ओ जानी रा बसेरा, शालो रा लपेटा, छेड़ू रा न खेलो, मोंडवाणो री जोंइतिए व पार जंगले चोरो आदि नाटियों की दर्शकों ने जमकर सराहना की। इस दौरान महाविद्यालय के छात्रों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समारोह को यादगार बना दिया। कार्यक्रम में स्थानीय Congress MLA विनय कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि, इस महाविद्यालय के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से 8 करोड का बजट स्वीकृत करवाया था और बाद में इसकी लागत 14 करोड़ तक पहुंच गई थी। उन्होंने यहां पढ़ने वाले 632 Students में से 70% संख्या छात्राओं की होने पर खुशी जताई।केंद्रीय छात्र परिषद के आग्रह पर उन्होंने महाविद्यालय में Science व कामर्स का 1 भी शिक्षक न होने व अंग्रेजी तथा संस्कृत विषय के भी सभी पद खाली होने पर चिंता जताई और जल्द इन्हें भरने का वादा किया। उन्होंने कन्या छात्रावास मुरम्मत व यहां PG की Classes जल्द शुरू करवाने का भी आश्वासन दिया। विधायक कहा कि, यहां Indoor या आउटडोर Stadium का भी निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने महाविद्यालय में मंच के लिए उन्होंने एक लाख की घोषणा की। उन्होंने कहा कि, राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के केंद्र बिन्दु संगड़ाह में ही खुलेगा जिसके लिए जमीन का चयन कर लिया गया है। महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य विभव कुमार शुक्ला ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस साल इस महाविद्यालय के 2 पूर्व छात्रों के Assistant Professor चयनित होने को उन्होंने गर्व का विषय कहा।उन्होंने मुख्य अतिथि को शॉल टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कुमारी सपना को महाविद्यालय गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वाणिज्य संकाय अंतिम वर्ष में नवीन चौहान प्रथम, रितु देवी द्वितीय तथा साक्षी तीसरे स्थान पर रही। मीनाक्षी शर्मा, अंजना शर्मा, मंजू बाला, रवीना कुमारी, मंजू शर्मा, निशा, मनोज द्वितीय व ज्योति शर्मा आदि को बतौर मेधावी छात्र पुरस्कृत किया गया। खेलकूद के लिए उपेंद्र सिंह धर्मपाल, बलविंदर सिंह विशाल, शुभम, रविता शर्मा व पूनम कुमारी आदि को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर नायब तहसीलदार मदन शर्मा व कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी हरमेश ठाकुर व महाविद्यालय के Staff सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Read Previous

जहां से शुरू हुआ ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का राजनीतिक सफर, वहीं बने मुख्यतिथि

Read Next

राहुल गांधी मुद्दे पर सत्ताधारी पार्टी का सदन को स्थगित करना दुर्भाग्यपूर्ण : जयराम

error: Content is protected !!