News portals-सबकी खबर
हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ जिला कार्यकारिणी का चुनाव किया गया । यह चुनाव 2019 -2022 सत्र के लिए राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब में आयोजित हुए । इस चुनाव कि बैठक में संजीव नोटियाल प्रधानाचार्य मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे । शालू परमार विज्ञान पर्यवेक्षक एवं प्रदेश महासचिव महिला विंग एवं अजय शर्मा प्रदेश अध्यक्ष के संयुक्त रूप से अध्यक्षता की। वहीं राजकुमार पराशर प्रदेश वित्त सचिव चुनाव प्रभारी के रूप में शामिल हुए।
इस बैठक में ब्लाक कार्यकारिणी नहान, पांवटा साहिब, राजगढ़ सराहा, सतोंन ,शिलाई, राजगढ एवं अन्य खंड शामिल हुए ।हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ जिला कार्यकारिणी के चुनाव सर्व समिति से आयोजित हुए । जिसमें जिला प्रबंधक के पद मोहन लाल शर्मा लगातार तीसरी बार निर्वाचित घोषित किए गए । वरिष्ठ उप प्रधान पद पर नरेन्द्र गौरव राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मण्डिया घाट राजगढ़, महासचिव पद पर मनीष ठाकुर छात्र सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन, वित्त सचिव राजेश शर्मा बीआरसीसी नारग सराहा , उपप्रधान निशांत शर्मा एम एस एवं दासर( सराहा ),सुरेंद्र चौहान राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल छात्र पांवटा सचिव, साहिब सचिव मंगलेश्वर गरनेरिया जीएमएस खोडोवाला एवं भूपेंद्र शर्मा ,उपप्रधान न्यू निर्वाचित घोषित किए गए ।
जिला सिरमौर विज्ञान अध्यापक संघ की महिला विंग प्रधान पद पर वंदना शर्मा प्रधान होम लता प्रधान,ओमलता प्रधान, सर्वजीत कौर को सचिव पद पर सर्व समिति से निर्वाचित किया गया। इस बैठक में भूपेंदर शर्मा, धनजय सैनी ,चतर सिंह ,अमित शर्मा ,यशपाल, धर्मेंद्र, विनोद कुमार, प्रीतम ,अनिल ,प्रवीण ,अभिषेक कुमार, राजीव शर्मा, शीतल बनियाल ,राजीव कुमार ,दिनेश कुमार ,कमल कुमार, एवं अन्य विज्ञान अध्यापक चुनावी बैठक में उपस्थित रहे ।
Recent Comments