News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
स्प्रिंग नेक्टर अकादमी पांवटा साहिब के संचालक कुलदीप सिंह के द्वारा नगर पालिका के मैदान में 1600 सो मीटर की ओपन दौड़ प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ अनिल चौहान व सोनू चौहान ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया व बहाती विकास युवा मंच के अध्यक्ष सुनील चौधरी ने पारितोषिक वितरण समारोह अतिथि के रूप में शिरकत की।
बता दे कि अकादमी के द्वारा पहली बार ओपन रेस का आयोजन करवाया गया, जिसे की प्रतिवर्ष आयोजित किया जाएगा । इस दौड़ में जिला सिरमौर के धावको सहित हरियाणा, यूपी के धावक भी शामिल हुए। सभी धावकों ने अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । ये दौड़ 1600 मीटर की करवाई गई, जिसमें की 100 से ज्यादा खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
जिसमें से अंतिम चरण में पहुंचे पहले सात धावकों में मोहित हरियाणा, चन्द्र शेखर हरियाणा, अच्छर पांवटा, प्रशांत यूपी, अनिकेश, अजित, ईशु पांवटा, ने क्रमशः एक से सात स्थानों पर विजय प्राप्त की। सभी विजेताओं को अतिथि के द्वारा पुरस्कृत किया गया स्प्रिंग नेक्टर अकादमी के द्वारा गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज पांवटा साहिब की महिला हॉकी टीम व पुरुष बॉलीवॉल टीम को सम्मानित भी किया गया।
अतिथि ने कहा कि खेल नशे का दुश्मन हैं, इसलिए हमेशा खेलों के प्रति रुचि रखनी चाहिए, ओर नशे के साथ हमेशा दुश्मनी, ताकि इसे जड़ से समाप्त किया जा सके।इस मौके पर विशेष अतिथियों में रोशन लाल, शशि पाल अधिवक्ता, सुरेश चौधरी, बूटी चौधरी, सरवन कुमार, लखवीर सिंह, अजीत सिंह, निर्मल सिंह, छोटू राम आदि लोग उपस्थित रहे।
Recent Comments