News portals- सबकी खबर (भगानी)
भगानी कांग्रेस जॉन अध्यक्ष प्रदीप चौहान ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री हर घर तिरंगा लगाने की बात कर रहे हैं जबकि धरातल पर झंडा बेचने का काम हो रहा है उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो गई है जिसमें झंडे के ₹25 मांगे जा रहे हैं| ऐसे में स्पष्ट तौर हो रहा है कि तिरंगा से प्यार नहीं तिरंगा के नाम पर भी पैसे इकट्ठे किए जा रहे हैं|
भगानी जोन अध्यक्ष व मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने बताया कि तिरंगा हमारे देश की शान हैं और दिल से तिरंगा के सामने सभी को झुकना चाहिए और तिरंगा का मान सम्मान करना रखना चाहिए जबकि धरातल पर स्थिति कुछ और नजर आ रही है तिरंगा यात्रा के नाम पर पैसे मांगे जा रहे हैं उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि यदि झंडे में प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री का फोटो लगा होता तो फ्री में लोगों के घरों में लगाए जाते और पूरी पब्लिसिटी की जाती ताकि भाजपा का बोलबाला रहे|
दूसरी और उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि 2022 में सभी लोगों को पक्के मकान दिए जाएंगे युवाओं को रोजगार दिया जाएगा लेकिन स्थिति पूरे देश की आप सभी के सामने हैं कि लाखों युवा बेरोजगार है महंगाई ने आम जनमानस की कमर तोड़ दी है गरीब और गरीब होता जा रहा है आज भी लोग कच्चे मकानों में गुजर बसर करने को मजबूर है|
Recent Comments