News portals-सबकी खबर (शिमला ) हिमाचल प्रदेश के मैदानी हिस्सों में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। शिमला में हल्की बूंदाबांदी के बीच दिन भर बादल छाए रहे। बुधवार को शिमला समेत अन्य जिलों में गर्ज के साथ छींटे पडऩे से तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिली है। बिलासपुर के ओललदा में 94.6 एमएम बारिश दर्ज की गई है, जो प्रदेश भर में सबसे अधिक रही है। इसके अलावा बीबीएमबी में 52 , श्रीनयनादेवी में 44.8, बैजनाथ में 32, घुमारवीं में 14.5, कांगड़ा में 13.8, धर्मशाला में 10.5, नाहन में दस, पालमपुर में दो और सांगला में 1.8 एमएम बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा प्रदेश के दूसरे हिस्सों में भी हल्की बारिश हुई है।
मौसम विभाग ने आगामी पांच दिन के लिए प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। प्रदेश भर में लगातार हो रही बारिश की वजह से बीते 24 घंटे के दौरान नौ सडक़ें बाधित हुई हैं। हमीरपुर जोन में छह, कांगड़ा में दो और मंडी में एक सडक़ पर आवाजाही ठप है। पीडब्ल्यूडी को अभी तक 114 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। पीडब्ल्यूडी ने 154 भारी मशीनें तैनात कर रखी हैं। जल शक्ति विभाग की 26 पेयजल योजनाएं अभी भी प्रदेश भर में बाधित है।
Recent Comments