News portals- सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश में तीन दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है | बारिश के कारण प्रदेश में जगह-जगह पर भूस्खलन हों गया है जिससे कि सड़के बाधित हो गई है | भारी बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रो में सड़के बंद पड़ी है | मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में 16, 19 व 20 अगस्त के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश भर में 22 अगस्त तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने की सम्भावना जताई गई है | भारी बारिश के चलते कई सडको पर आवाजाही को बाधित किया गया है |
बारिश के कारण बाधित हुई सडको कि संख्या लगभग 100 से अधिक है | वहीं, राज्य आपदा संचालन केंद्र शिमला की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार सुबह तक प्रदेश में एक एनएच समेत 128 सड़कें यातायात के लिए बाधित थीं। सिर्फ सडको की ही ये दशा नहीं है इसके अतिरिक्त 382 बिजली ट्रांसफार्मर व 45 पेयजल परियोजनाएं भी बाधित चल रही हैं। प्रदेश में सबसे अधिक सड़के चंबा, कुल्लू व मंडी जिले में बाधित हैं।
कई सडको पर आवाजाही पूर्ण रूप से बंद है तो कई सडको पर सिर्फ बड़े वाहनों की आवाजाही को बाधित किया गया है | जिसमे कांगड़ा जिले के बैजनाथ, देओल-संसाल मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण ऊपरी क्षेत्र की आधा दर्जन पंचायतों में 21 अगस्त तक बड़े वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।
Recent Comments