News portals-सबकी खबर ((पांवटा साहिब )
पांवटा साहिब में आग लगने की घटनाओ का सिलसिला जारी है शनिवार को अड्डेन खोदरी माजरी तथा भगवानपुर में आग लगने से लाखों की क्षति हुई है। स्थानीय ग्रामीणों और दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लोगों ने दमकल विभाग और पुलिस प्रशासन को सूचित कर दिया।
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। दोनों स्थानों पर 25 बीघा से अधिक भूमि पर तैयार खड़ी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई।स्थानीय गांव के सैकड़ों लोगों, दमकल विभाग ने आग पर काबू पाकर आगे फैलने से रोका जिससे 15 लाख रुपये से अधिक चल अचल संपत्ति को आगजनी से बचा लिया गया।
बता दे कि शुक्रवार देर शाम उत्तराखंड सीमा से लगते खोदरी माजरी के अड्डेन गांव में अचानक गेहूं के खेतों में आग की तेज लपटें उठने लगीं। आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर एकत्रित होकर आग को बुझाने में जुट गए। इसकी तुरंत सूचना दमकल विभाग के सूरजपुर पांवटा केंद्र और पुलिस प्रशासन को कर दी गई। मौके पर पहुंची पांवटा दमकल, पुलिस विभाग व स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन, इससे पहले ही अड्डेन गांव के मेहनतकश किसानों की 20 बीघा से अधिक भूमि पर गेहूं की फसल तबाह हो गई।
प्रभावित किसानों में मदन सिंह, आत्माराम, कमलेश कुमार, दीपचंद और काका राम की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इससे करीब डेढ़ से दो लाख की क्षति आंकी जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ पांवटा साहिब के भगवानपुर गांव में गेहूं की फसल में अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग तैयार खड़ी गेहूं की फसल में दूर-दूर तक पहुंच गई। करीब पांच बीघा से अधिक भूमि पर फसल जलकर राख हो गई।
भगवानपुर निवासी महिला फजलीत, मनोहर अली और शुक्रदीन की गेहूं की फसल को भारी क्षति पहुंची है। गांव में एक लाख से अधिक कि गेहूं फसल जलकर राख हो गई है।उधर, अग्निशमन विभाग पांवटा केंद्र के प्रभारी राजकुमार ने पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अड्डेन तथा भगवानपुर में आगजनी से काफी नुकसान हुआ है। दकमल विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से काबू पा लिया जिससे आसपास के साथ लगते खेतों में तैयार खड़ी गेहूं की फसल को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया।
Recent Comments