News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
CJM नाहन द्वारा शनिवार सायं मुख्य बाजार संगड़ाह मे दर्जन भर से ज्यादा वाहन चालकों के MV Act की अवहेलना के लिए चालान काटे गए। इस दौरान जहां बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने वालों पर नकेल कसी गई, वहीं बिना वर्दी वाले 1 Private Bus Driver का भी चालान किया गया और छोटी गाड़ियों की भी जांच की गई। सीजेएम कार्यालय के संबंधित कर्मी ने देर सांय तक 15 चालान होने की जानकारी पूछे जाने पर दी, हालांकि पुलिस थाना संगड़ाह में खबर लिखे जाने तक 13 रिकॉर्ड में दर्ज हुए थे।CJM Justice पंकज के Visit के बाद देर रात तक जहां लगभग सभी दुपहिया वाहन चालक काफी दिन बाद हेल्मेट पहने दिखे, वहीं छोटी गाड़ियों के Drivers भी सीट बेल्ट कसे नजर आए। गौरतलब है कि, संगड़ाह में गत 2 माह में वाहन हादसों में 4 लोगों की जान जा चुकी है। मंगलवार को सैंजघाट गांव के समीप Bike Accedent में घायल हुए छछेती गांव के 19 वर्षीय युवक जहां PGI Chandigarh में दम तोड़ चुके हैं, वहीं गत 4 अक्टूबर को साथ लगते गांव टिकरी में 1 Pick-up Accident में इसी गांव के 3 लोगों की जान गई थी।गौरतलब है कि, अब तक NH व State Highway से भी वंचित उपमंडल संगड़ाह की तंग व खस्ताहाल सड़कों पर वाहन हादसों में जान जाने का ज्यादा अंदेशा रहता है। विधानसभा चुनाव से कुछ अरसा पहले Police Satation संगड़ाह से MV Act की अवहेलना पर सख्ती करने वाले 3 अराजपत्रित पुलिस अधिकारियों का तबादला होना यहां चालकों के लापरवाह होने का मुख्य कारण समझा जा रहा है। चर्च इस बात के हैं कि, स्थानीय BJP नेताओं के कहने पर Election आचार संहिता लागू होने से पहले चालकों अथवा मतदाताओं को खुश करने के लिए उक्त तबादले हुए।
Recent Comments