News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
एसडीएम द्वारा इस महत्वपूर्ण बैठक के लिए आधिकारिक पत्र जारी कर डीएफओ रेणुकाजी, डीएसपी संगड़ाह, कमांडेंट होमगार्ड व डीपीआरओ नाहन तथा जल शक्ति व लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंताओं के अलावा उपमंडल के तीनों तहसीलदार व नायब तहसीलदार को बुलाया गया था।
उक्त अफसरों द्वारा अपने विभाग अपने अन्य कर्मचारियों को अपने प्रतिनिधियों के रूप मे भेज कर काम चलाया गया। कोविड व सुखे जैसे गंभीर समस्याओं के मुद्दे पर हुई इस बैठक में अधिकारियों का न पहुंचना क्षेत्र चर्चा में है तथा विरोधी दलों के कुछ लोग वर्तमान मुख्यमन्त्री के कार्यकाल से जोड़कर भी देख रहे हैं।
मौजूद कर्मचारियों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इनमें से अधिकतर अधिकारी इन दिनों छुट्टी पर अथवा विभागीय कार्य से क्षेत्र से बाहर गए हैं। क्षेत्र में सूखे की स्थिति के चलते एक तरफ जहां आगजनी से कईं गांव मे पशुचारे का संकट पैदा हो गया है, वहीं फसलें भी सूखने लगी है। 2 सप्ताह में उपमंडल संगड़ाह में 25 के करीब लोग को पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से कुंभ मेले से लौट लोग भी शामिल है।
Recent Comments