News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
जिला सिरमौर और पांवटा साहिब के लिए राहत भारी खबर मिली है , राहत भारी खबर यह है की कोरोना महामारी को मात देकर सोमवार को पांवटा साहिब के तारुवाल के हरिओम कालोनी में रहने वाली महिला और उसकी सात साल की बेटी घर लौट आई। घर पहुचने पर कालोनी के लोगों ने तालियों और फूलों से माँ बेटी का भव्य स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। बच्चों ने पटाखे भी फोड़े।
इस दौरान अपने अढ़ाई साल के बेटे को पूरे 25 दिन बाद गले लगाया तो महिला को रोना आ गया। इससे सभी भावुक हो गए। 108 एंबुलेंस में महिला और उसकी सात साल की बेटी को सराहां कोविड अस्सेपताल से पांवटा साहिब लाया गया, जहां कालोनी के लोग पहले ही उनके स्वागत के लिए खड़े थे। सायं करीब सवा तीन बजे वे कालोनी मं पहंचे। लोगों ने इनका भव्य स्वागत किया। कॉलोनी के लोगों का प्यार देखकर महिला ने सभी का आभार प्रकट किया।
बता दे की महिला और उसकी सात साल की बेटी 13 मई को कोरोना पॉजिटिव निकली थीं। 14 मई से दोनों सराहं कोविड-19 अस्पताल मं भर्ती थीं। हालांकि महिला की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दो जून को आ गई थी और उसकी बेटी रविवार को ही नेगेटिव हुई। चार मई को महिला का पति अपनी पत्नी और दोनों बच्चों को दिल्ली से शहादरा से पांवटा साहिब लाया था। 12 मई को स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन महिला और उसकी सात साल की बेटी के सैंपल लिए थे। जिसमं दोनों पॉजिटिव पाई गई थी। दोनों को सराहां कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उनके दो फॉलोअप सैंपल भी पॉजिटिव आए। फिर तीसरे फॉलोअप सैंपल में दो जून को महिला तो नेगेटिव हो गई लेकिन बच्ची फिर भी पॉजिटिव ही पाई गई। महिला ने अस्पताल में ही रहने का निर्णय लिया और सात मई को बच्ची की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई। जिसके बाद दोनों सोमवार को घर पहंच गए हैं।
Recent Comments