News portals-सबकी खबर ( कफोटा ) पहाड़ो को खोखला करने के लिए ग्रीन कॉरिडोर 707 सड़क बनाने में सरेआम डायनामाइट से ब्लास्ट किया जा रहा है । भारी ब्लास्टिंग से जहां पानी के सोर्स खत्म हो रहे है तो वही पर्यावरण को भी नुकसान पहुच रहा है । भारी ब्लास्टिंग से पहाड़ दरकने का भी खतरा रहता है । अवैध डायनामाइट ब्लास्टिंग होने से जहाँ स्थानीय प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सहित पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान उठ रहे है । वही पर्यावरण प्रेमी सहित क्षेत्र के लोगो ने कम्पनी द्वारा किए जा रहे डायनामाइट ब्लास्टिंग पर चिंता जताई है ।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर फेस टू का कार्य कर रही आरजीवी कम्पनी ने पहले हैवाना और अब बोहराड़ में दिन के समय में भारी अवैध ब्लास्टिंग की जा रही है । ब्लास्टिंग में भारी मात्रा में अवैध डायनामाइट का उपयोग कर हाई कोर्ट के आदेशों की अवहेलना की जा रही है और स्थानीय प्रशासन व राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण सहित पुलिस विभाग आँख बूंद कर तमाशा देख रहा है । अवैध डायनामाइट के उपयोग से जहां क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो रहा है तो वही कार्य कर रही कम्पनी पर सवाल उठ रहा है कि आखिर भारी मात्रा में बिना परमिशन के जिलेटिन कहां से उपलब्ध किया जा रहा है जिसकी भनक ना तो स्थानीय प्रशासन को है और ना ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सहित पुलिस विभाग को है । हैरानी की बात तो यह है कि दिन के समय राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर ब्लास्टिंग के धमाके हो रहे है जिसकी गूंज कई किलोमीटर तक सुनाई दे रही है । लेकिन संबंधित विभाग को यह धमाके ना तो सुनाई दे रहे हैं ना ही दिखाई दे रहे हैं जबकि लोग दहशत में है । ब्लास्टिंग के धमाके से पहाड़ खोखले हो रहे तो पर्यावरण को भी भारी नुकसान हो रहा है, पानी के सोर्स बंद हो रहे है । बिना कागज़ात के भारी मात्रा में जिलेटिन क्षेत्र में लाया जा रहा है और साथ ही स्टोर किया जा रहा है जिससे क्षेत्र में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है । ब्लास्टिंग को लेकर समाज सेवी नाथू राम चौहान ने भी प्रशासन पर सवाल उठाए है ।
उधर ,एसडीएम कफोटा राजेश वर्मा ने बताया कि अवैध डायनामाइट ब्लास्टिंग की सूचना उन्हें मिली है , सम्बंधित कम्पनी पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।