News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
मां भगवती पब्लिक स्कूल हरिपुरधार के प्रिंसिपल देवी सिंह ठाकुर का 54 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। उनका जन्म उपमंडल संगड़ाह की पिछड़ी पंचायत भलाड़ के भद्राल गांव में 1967 में हुआ था। शिक्षा के प्रति उनमें बचपन से ही ऐसा जुनून था कि, पांचवी से आगे की शिक्षा ग्रहण करने के लिए वह घर से करीब 10 किलोमीटर पैदल चलकर कोरग स्कूल पहुंचते थे।
1989 में उन्होंने हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से राजनीतिक शास्त्र में एमए की थी। 13 अप्रेल 1993 में केदार सूर्यवंशी ने हरिपुरधार में पहला प्राइवेट स्कूल खोला था जिसमे बतौर सहयोगी सूर्यवंशी के साथ उन्होंने शिक्षण का कार्य शुरू किया था। उनकी खासियत यह थी कि वह बच्चों को पढ़ाने के लिए रोजाना घर से करीब 16 किलोमीटर पैदल चलकर हरिपुरधार पहुचते थे। 1998 में केदार सूर्यवंशी की सरकारी नोकरी लगने के बाद तबसे अब तक उस स्कूल का सारा संचालन अपनी पत्नी सविता ठाकुर के साथ उन्होंने ही संभाल रखा था। उनके स्कूल में पढ़े कई छात्र आज उच्च पदों पर आसीन है।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष बलवीर ठाकुर, पंचायत समिति संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा, पीटीएफ सिरमौर के अध्यक्ष अध्यक्ष नरेश ठाकुर तथा स्यंदन संस्था के निदेशक डॉ राम गोपाल शर्मा ने उनके निधन पर गहरी संवेदना जताई। पिछले कुछ अरसे से बीमार चल रहे उक्त शिक्षक का रविवार को उनके पैत्रिक गांव मे अंतिम संस्कार किया गया।
Recent Comments