Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

सांसद ने किया गणतंत्र दिवस Cricket Trophy ? का समापन ।

News portals-सबकी ख़बर(संगड़ाह)

उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले लाना पालर में आयोजित चार दिवसीय गणतंत्र दिवस ट्रॉफी का समापन लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप द्वारा किया गया। Final Match में Army-11 डाहर न बादशाह एकादश भुजोंड को 19 रनों हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। इससे पूर्व सेमीफाइनल मैचों में आर्मी एकादश ने पालर तथा बादशाह एकादश ने 11 Star को हराया। प्रतियोगिता के समापन से पूर्व सांसद ने जमा दो विद्यालय लाना पालर के अतिरिक्त भवन का शिलान्यास भी किया। चार दिन तक चली Republic Day क्रिकेट ट्रॉफी के विजेता को Trophy ? के साथ 51,000 तथा उपविजेता टीम को 21,000 का नगद इनाम दिया गया।

समापन समारोह में सांसद द्वारा महिला मंडल भवन पोलोइला, लुधियाना, भुजोंड, जाबा व अरलू के लिए क्रमशः दो-दो लाख की घोषणा की गई। सोमवार को आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कला मंच पालर, संपर्क मार्ग जेई व गणपति मंदिर डुंगी के लिए क्रमशः एक-एक लाख तथा Bus-Stop बोगधार के लिए दो लाख की सांसद निधि जारी करने की घोषणा की। इससे पूर्व लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप ने संगड़ाह में Indore ?️ Stadium का शिलान्यास किया। सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि, केंद्र सरकार की उज्जवला योजना तथा हिमाचल सरकार की गृहणी सुविधा योजना का जिक्र करते हुए कहा कि, वर्तमान में सूबे के लगभग सभी परिवारों के पास रसोई गैस होना बड़ी उपलब्धि है। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा लिए गए धारा 370 हटाने तथा नागरिकता कानून को लागू करने जैसे साहसिक निर्णयों पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने अभूतपूर्व तरक्की की है।

Member of Parliament ने कहा कि, केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन के तहत उपमंडल संगड़ाह में 39 करोड़ की दो योजनाएं स्वीकृत हो चुकी है। इनमें से घाटों, गनोग, भाटगढ़, माइना, बाउनल व रजाना आदि पंचायतों को पेयजल उपलब्ध करवाने वाली योजना के लिए जहां 25 करोड़ 54 लाख स्वीकृत हुए हैं, वहीं पालर अंधेरी, सैंज व लुधियाना आदि पंचायतों की उठाऊ पेयजल योजना के लिए 13 करोड़ 20 लाख की राशि स्वीकृत हुई है। कुल मिलाकर अकेले संगड़ाह तहसील में विभिन्न पेयजल योजनाओं के लिए करीब 50 करोड़ का बजट स्वीकृत हो चुका है।

शिलान्यास समारोह के दौरान भाजपा नेता बलबीर चौहान, मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रताप तोमर, SDM संगड़ाह राहुल कुमार, स्थानीय तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, तहसील कल्याण अधिकारी, शिक्षा उपनिदेशक Secondary सिरमौर व BJP नेता प्रताप सिंह, विजेंद्र शर्मा, बलवीर ठाकुर तथा बहादुर सिंह सहित कईं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। Sangrah में सांसद ने साथ लगते गांव जावगाधार में महिला भवन के लिए दो लाख, सामूहिक रसोईघर रेडली के लिए एक लाख तथा टिकरी व डाहर गांव में बनने वाले सामूहिक चबूतरों के लिए क्रमशः 50-50 हजार की सांसद निधि जारी करने की घोषणा की। क्षेत्र के भाजपाइयों ने लाखों की घोषणाएं करने के लिए सांसद का आभार जताया।

Read Previous

पांवटा नगर परिषद के भ्रष्टाचार वायरल वीडयो पर जमकर बरसे -सुक्खु

Read Next

बाग पषोग में 29 जनवरी को होगा शी-हाट का शिलान्यास-डॉ0परूथी |

error: Content is protected !!