न्यूज़ पोर्टल्स : सबकी खबर (संगड़ाह)
बरसात के पानी से संगड़ाह बजार में कीचड़ ही कीचड़ होने से मेले में आए लोग हुए परेशान | इस तीन दिवसीय हरियाली मेला संगड़ाह के दौरान अव्यवस्था का आलम रहा। इस मेले के दौरान जहां कस्बे में पेयजल आपूर्ति ठप होने से लोग परेशान रहे , वहीं बारिश के पानी की निकासी न होने के चलते मेला बाजार में लोग कीचड़ से काफी परेशान दिखे। स्थानीय पुलिस कर्मियों द्वारा मेले से एक दिन पूर्व हांलांकि बस अड्डा बाजार में मुख्य सड़क पर लगी अस्थाई दुकानों को हटाने के निर्देश दिए गए, मगर इसके बावजूद उक्त दुकानें अब तक लगी रही।
मेले के दौरान संबंधित विभाग कईं अधिकारी छुट्टी पर रहे, जबकि इस दौरान विभिन्न मूलभूत सुविधाएं प्रभावित रही। मेले के दौरान कईं चालक वाहन अधिनियम करते भी दिखे। मेले के पहले दिन अथवा स्वतंत्रता दिवस पर जहां मेला मैदान में ध्वजारोहण के दौरान राष्ट्रध्वज सलामी के बाद पूरा खुल सका, वहीं कुछ लोगों को मिनी सचिवालय पर राष्ट्रध्वज न लगाया जाना भी अखरा।
बता दे की स्वतंत्रता दिवस की समीक्षा बैठक में केवल उपमंडल स्तरीय समारोह में स्कूल परिसर मे एसडीएम द्वारा एक ही जगह ध्वजारोहण का निर्णय लिया गया था। आईपीएच के सहायक अभियंता अनिल चौहान के अनुसार पेयजल योजना की मुरम्मत का कार्य जारी है।उधर , थाना प्रभारी ने बताया कि, वाहन अधिनियम की करने वालों के चालान किए जा रहे हैं। बहरहाल मेले के दौरान अव्यवस्था का आलम रहा।
Recent Comments