News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब )
विधानसभा क्षेत्र पांवटा साहिब के बस अड्डा परिसर में बारिश होते ही कीचड़ ही कीचड़ हो जाता है। जिससे अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है । यह बस अड्डा उत्तराखंड राज्य की सीमा से सटा हिमाचल प्रदेश का सबसे पुराना बस अड्डा है । जिसमे रोजाना हजारो कि संख्या में यात्रियों का आना जाना रहता है। ऐसे में आखिर कब यात्रियों को उक्त बस अड्डे परिसर के कीचड़ से छुटकारा मिलेगा । दो वर्ष से इस बस अड्डे का बुरा हाल देखने को मिला है । हालांकि प्रदेश सरकार द्वारा नए बस अड्डा बना कर लगभग पूरा कार्य होने वाला है। लेकिन अब लोगों को सरकार से उम्मीद है कि इस प्रदेश सरकार नए बस अड्डा का उद्घाटन कब करेंगे |
जानकारी के मुताबिक गुरु की नगरी में एकमात्र पुराना बस अड्डा आज भी अन्य प्रदेशों से आने वाले यात्रियों का कीचड़ से स्वागत कर रहा है जो प्रदेश सरकार और परिवहन निगम के लिए शर्म की बात है । दो दशक से अधिक समय से पावटा का बस अड्डे की हालत नहीं सुधर पाई है । खासकर बरसात के मौसम में इस बस अड्डा में कीचड़ से भर जाता है। उखड़े फर्श में गड्ढे ही गड्ढे बने हुए जो कीचड़ से भरे पड़े होते हैं । पांवटा साहिब के इस बस अड्डा में यात्रियों का आना-जाना दुर्लभ हो जाता है।
बता दे कि 4 राज्यों को जोड़ने वाली हरियाणा उत्तराखंड, पंजाब व उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा हुआ है यह क्षेत्र जहाँ पर औद्योगिक धार्मिक नगरी होने के कारण यहां पर रोजाना भारी संख्या में श्रद्धालुओ गुरु के दरबार मे शीश नवाते हजारों की तादाद में यात्री पहुंचते हैं। यहां बस से उतरते ही बस अड्डा की हालत देखकर लोग मुँह बना लेते हैं।
उधर, बस अड्डा प्रभारी पांवटा अशोक कुमार ने कहा कि अधिकारियों को इस बारे अवगत करवा दिया है। अब, शीघ्र ही प्रस्तावित फर्श योजना कार्य शुरू हो सकता है।
…
Recent Comments