News portals -सबकी खबर (शिमला) राशन डिपुओं में जुलाई माह से 110 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से उपभोक्ताओं का सरसों का तेल मिलेगा। इस महीने तक प्रदेश के राशन डिपुओं में 148 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से सरसों तेल मिल रहा है, लेकिन जुलाई में 110 रुपए लीटर के हिसाब से तेल मिलेगा।खाद्य आपूर्ति निगम ने उपभोक्ताओं को सस्ता तेल उपलब्ध करवाने के लिए तेल कंपनी को सप्लाई का ऑर्डर दे दिया है। गौर हो कि पूर्व में खाद्य तेल पर सब्सिडी लगभग खत्म कर दी गई थी। इससे ओपन मार्केट और डिपुओं के तेल की कीमतों में ज्यादा अंतर नहीं रह गया था। ऐसे में प्रदेश सरकार का सरसों के तेल की कीमतें कम करने का फैसले से प्रदेश के लाखों लोगों को लाभ मिलेगा। प्रदेश सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के 19 लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों को फायदा मिलेगा।राशन कार्ड उपभोक्ताओं में जो गरीबी रेखा से नीचे बीपीएल और गरीबी रेखा से ऊपर एपीएल राशन कार्ड धारकों को राशन डिपुओं में अब एक ही दाम 110 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से सरसों तेल मिलेगा। इसके अलावा टैक्स पेयर को 115 रुपये लीटर मिलेगा टैक्स पेयर राशन कार्ड धारकों को डिपुओं में 115 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से सरसों का तेल मिलेगा। उधर, खाद्य आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक राजेश्वर गोयल का कहना है कि प्रदेश के राशन डिपुओं में सरसों का तेल जुलाई माह से 110 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा। उन्होंने कहा कि राशन डिपुओं में सरसों के तेल की सप्लाई के लिए कंपनी को ऑर्डर दे दिया गया है।
Recent Comments