News portals -सबकी खबर (नाहन)
डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज हॉस्पिटल नाहन में बार-बार मांग करने पर भी अल्ट्रासाउंड के लिए मरीजों को डेढ़ से दो माह की डेट टेस्ट ही मिल रही है, जिससे क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सभा ने कहा है कि मेडिकल कालेज नाहन में अल्ट्रासाउंड मशीनों की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि मरीजों को लंबी तारीखों से निजात मिल सके। नागरिक सभा नाहन की एक विशेष बैठक सभा अध्यक्ष दिग्विजय गुप्ता की अध्यक्षता में निजी रेस्तरां में आयोजित हुई। जिसमें विभिन्न नाहन शहर की नौ सूत्रीय समस्याओं पर चर्चा कर जिला प्रशासन से समाधान की मांग की गई है।
नागरिक सभा नाहन के महासचिव ओमलाल चौहान ने बताया कि नाहन बाजार में प्रतिबंधित बाजार शॉपिंग समय में दोपहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगाने के लिए बार-बार मांग के भी समाधान नहीं हो पाया है। जिसके चलते नाहन के गलीनुमा बाजारों में वरिष्ठ नागरिकों को दोपहिया वाहनों की आवाजाही से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिस पर प्रशासन सख्त प्रतिबंध लगाए। वहीं सभा ने नाहन शहर के पांच किलोमीटर के रेडियस में लोकल बस सेवा को बहाल करने की मांग भी दौहराई है। सभा ने नाहन जडज़ा से लेकर दोसडक़ा तक के दायरे में बंद हो चुकी लोकल बस सेवा को शुरू करने की मांग उठाई है। आयोजित बैठक में सभा ने कहा है कि नाहन शहर में पानी के बिलों का वितरण चार से छह माह के बीच किया जा रहा है। छह माह के एक साथ बिलों का भुगतान जेब पर भारी पड़ रहा है।
लिहाजा जल शक्ति विभाग दो माह में पानी के बिलों का भुगतान करना सुनिश्चित करें। नागरिक सभा नाहन ने रानीताल व कच्चा टैंक में बिजली के बिलों को जमा करवाने के लिए पूर्व में खोले गए काउंटरों को शुरू करने की मांग की है, जबकि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाले उचित मूल्यों की राशन दुकानों में पेश आ रही ई-केवाईसी की तकनीकी दिक्कतों को दूर करने की मांग उठाई है। वहीं सभा ने कहा है कि ई-केवाईसी को अपडेशन की तारीखों को बढ़ाया जाए, ताकि सभी नागरिकों की ई-केवाईसी सुनिश्चित हो सके।
वहीं नागरिक सभा नाहन ने मांग की है की शहर में वाहन मालिकों को अब बस अड्डा नाहन की पार्किंग में वाहनों को खड़ा करना सुनिश्चित किया जाए, ताकि बेतरतीब पार्किंग से नागरिकों को परेशानी का सामना न उठाना पड़े। इससे पूर्व नागरिक सभा नाहन ने शहर में हुए विकास कार्य व सौंदर्यीकरण के कार्यों के लिए विधायक डा. राजीव बिंदल के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया। वहीं स्वतंत्रता दिवस की सभी सभा सदस्यों ने नागरिकों को शुभकामनाएं प्रेषित की। (एचडीएम)
Recent Comments