News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सदभाव प्रतिष्ठान के लिए रा व मा विद्यालय नघेता के विद्यार्थियों ने किए बीस हजार दो सौ तिहत्तर रुपये एकत्रित
ग्रह मंत्रालय के अधीन भारत सरकार का एक स्वायत्त निकाय राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सदभाव प्रतिष्ठान के अंतर्गत रा व मा विद्यालय नघेता में 19 नवम्बर से 05 दिसम्बर तक एक अभियान चलाया गया, जिसमें 05 दिसम्बर को विद्यालय की NSS और NCC शाखा द्वारा विशेष झंडा दिवस मनाया गया । इस अवसर पर नघेता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, प्राइमरी पाठशाला व स्थानीय महाविद्यालय एवम आँज भोज की जनता को असहाय व साम्प्रदायिकता का शिकार बच्चों की शिक्षा व पालन पोषण हेतु विद्यालय के स्वयंसेवकों द्वारा प्रेरित किया गया । विद्यालय के आस पास के सभी गांव आगरो, भरली, टोरू, भेला, डांडा आँज, शिवा, सुनोग, मोनी, बेलधार, थापला, कलाथा, धनला, व्यासली के दानी सज्जनों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।
स्वयंसेवकों ने दिशा निर्देशानुसार लकड़ी व गत्ते के दानपात्र बनाये व विद्यालय स्टाफ व आँज भोज की जनता से इस पुनीत कार्य हेतु दान की अपील की । जिसके परिणाम स्वरूप इन स्वयंसेवकों द्वारा 20273 रुपये की धनराशि एकत्रित की गई ।उक्त धनराशि उन बच्चों की शिक्षा एवं निर्वहन पर खर्च की जाएगी जो कि अनाथ, बेसहारा, साम्प्रदायिक भेदभाव के शिकार, नीतिगत अविकसित, आतंकवादी हिंसा के शिकार हैं । इस धनराशि को नेशनल फाउंडेशन फ़ॉर कम्युनल हार्मोनी को डिमांड ड्राफ्ट से भेज दिया गया है । विद्यालय के प्रधानाचार्य दलीप नेगी जिन्होंने इस कार्य हेतु विद्यालय के स्टाफ व विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया था, इस पर संतोष जताया । इस साप्ताहिक कार्यक्रम के निर्वहन के अवसर पर विद्यालय के NSS प्रभारी राजेन्द्र शर्मा, NCC प्रभारी नरेंद्र नेगी, देवानंद , नरेंद्र चौहान, कमलेश शर्मा, बलवंत कौर, नरेश पंवार व विद्यालय के डी पी ई मनीष टण्डन ने विशेष सहयोग दिया ।
Recent Comments