News portals-सबकी खबर (नाहन) हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में स्थित नहान शहर में तीन दिनों से पीने के पानी की सप्लाई नहीं होने से शहर में पानी को लेकर हाहाकार मची हुई है। नहान में गुरुवार को पहले ही पीने के पानी की सप्लाई नहीं होती है तो वहीं शुक्रवार व शनिवार को पेयजल सप्लाई की लाइन टूट जाने से नाहन शहर को तीन दिन से पानी नहीं मिल पाया है। अकसर रामाधौण के समीप गिरि उठाऊ पेयजल योजना की पाइप लाइन टूट जाती है। अधिक प्रेशर पाइप की टूटने की वजह मानी जा रही है। वही , नीय निवासी ललित शर्मा, धनी राम, नरेश कुमार, हबीब अहमद, पंडित लायक राम आदि का कहना है कि जो समय पानी का रखा गया है वह पर्याप्त नहीं है।यही नहीं शहर में पानी के डिस्ट्रीब्यूशन की व्यवस्था जिस ठेकेदार को दी गई है वह विभाग का काफी चहेता माना जाता है। स्थानीय लोगो का यह भी कहना है कि ठेकेदार के द्वारा जो पानी खोलने वाला व्यक्ति रखा गया है वह पूरे वार्ड को संभाल नहीं सकता है। लोगों का कहना है कि इस वार्ड में जिस पाइप लाइन से पानी की सप्लाई होती है उसमें पानी का प्रेशर भी काफी कम रहता है। ऐसे में जो 40-45 मिनट का समय पानी के लिए दिया गया है उसमें दो बाल्टी से ज्यादा पानी नहीं मिल पाता है। पानी कि समस्या से शहर में लोगो का जीना मुश्किल हो गया है | बच्चे पढ़ाई करने की जगह सुबह पानी ढोने में लगे होते हैं। तो वहीं दफ्तरों में जाने वाले कर्मचारियों को या तो समय पर दफ्तर पहुंचना होता है या फिर बगैर पानी के रहना होता है। वही , लोगों का कहना है कि यदि जल्द उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन भी करेंगे। लोग पानी कि इस समस्या को कई वर्षो से झेल रहे है | क्षेत्र में पहले ही पानी कि सप्लाई उचित नही हो रही है , ऐसे में पाइप लाइन टूट गई है तो लोगो को काफी समस्या हो रही है |
Recent Comments