News portals-सबकी खबर (नाहन)
जिला सिरमौर के डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में शिलाई की ग्वाली पंचायत की रहने वाली पूनम देवी को आपातकालीन अवस्था में एबी +(पॉजीटिव) ब्लड की तत्काल आवश्यकता है। हालांकि महिला की डिलीवरी हो चुकी है, लेकिन लगातार रक्त बह रहा है। लिहाजा, चिकित्सकों ने बुधवार सुबह 10 बजे तक परिजनों को एबी पॉजीटिव रक्त की चार यूनिट का इंतजाम करने को कहा है।
परिवार के मुताबिक अब तक दो यूनिट चढ़ चुके हैं। परिवार ब्लड के इंतजाम के लिए मुश्किलों का सामना कर रहा है। नौणी विश्वविद्यालय में पढ़ रहे महिला के भाई नरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि वो ब्लड एक्सचेंज करने को भी तैयार हैं, लेकिन चिकित्सकों ने फ्रैश ब्लड ही उपलब्ध करवाने को कहा है। भाई ने बताया कि रक्तदाता उन्हें मोबाइल नंबर 70188-98717 पर संपर्क कर सकते हैं।
Recent Comments