News portals-सबकी खबर (नाहन)
नगर परिषद नाहन के वार्ड नम्बर 1, 2, 4, 7 व 12 में कोरोना पॉजीटीव केस पाए जाने के बाद जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने आज यहां आदेश जारी करते हुए वार्ड नम्बर 1 के कुन्दन का बाग में स्थित प्रदीप कुमार पुत्र मस्त राम का घर कन्टेनमेंट जोन घोषित किया है तथा वार्ड नम्बर 1 के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया है। इसी तरह, वार्ड नंबर 2 में समिति रेस्ट हाउस के समीप नजाकत अली, शराफत अली और आशिक अली पुत्र गफूर के पूरे घर को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया है तथा वार्ड नम्बर 2 के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया है।
उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 4 में ओम प्रकाश पुत्र बाहरची के पूरे घर को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया है तथा वार्ड नम्बर 4 के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया है। इसके अतिरिक्त, वार्ड नंबर 7 में पंजाब केसरी के कार्यालय के समीप योगेश धवन पुत्र सुमेर चंद तथा पुत्र राम प्रसाद के घरों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया है तथा वार्ड नम्बर 7 के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया है। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 12 में पुलिस चौकी कच्चा टैंक के समीप निर्मला देवी पत्नी पवन कुमार के घर के धरातल पर स्थित दुकान को छोड़कर बाकि पूरी ईमारत को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया है तथा वार्ड नम्बर 11 और 12 के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया है।
ग्राम पंचायत काला अम्ब के गांव मोगीनंद में ज्ञान चाँद पुत्र लछी राम के पूरे घर को तथा कुलदीप ठाकुर पुत्र खुशी राम के घर को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया है तथा गांव मोगीनंद के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया है।
Recent Comments