न्यूज़ पोर्टल्स-सबकी खबर (संगड़ाह)
काफी समय से लंबित नौहराधार-पुन्नरधार मार्ग अब 18 किलो मीटर लम्बज सड़क के लिए बजट मिलने से संघडाह क्षेत्र के लोगो के काफी उत्सह है । लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र नौहराधार-भराड़ी-पुन्नधार मार्ग के लिए 8 करोड़ 98 लाख का बजट स्वीकृत होने से क्षेत्रवासियों में उत्साह है।
करीब दो दशक पुरानी उक्त 18 किलोमीटर लंबी इस सड़क के खस्ताहाल होने से क्षेत्रवासियों में भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। उक्त मार्ग पर 26, जून, 2013 को भराड़ी में दुर्घटनाग्रस्त हुई निजी बस में 20 लोगों की जान गई थी तथा कईं घायल हुए थे। लोक निर्माण विभाग मंडल कार्यालय संगड़ाह से भेजी गई उक्त सड़क को चौड़ा व पक्का करने की प्रपोजल को नाबार्ड से स्विक्रिति मिल चुकी है।
पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल राज वर्मा, ज्ञान सिंह, अमीचंद आत्माराम, बालाराम, सुरेंद्र, नरेंद्र व जयपाल आदि ने उक्त सड़क को पक्का करने अथवा इसमें सुधार के लिए करीब नौ करोड़ का बजट उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश व केंद्र सरकार तथा भाजपा नेता बलबीर चौहान का आभार जताया।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने बताया कि, उक्त सड़क की प्रपोजल को नाबार्ड से स्विकृति मिल चुकी है तथा बजट आते ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
Recent Comments