News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले बोगधार में शनिवार को नायब तहसीलदार कैंप ऑफिस का शुभारंभ हुआ। इस कार्यालय का विधिवत उद्घाटन हिमाचल प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी द्वारा किया गया। अपने संबोधन में भंडारी ने कहा कि, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सिरमौर में ऐतिहासिक विकास हुआ है और लोंगो की दशकों पुरानी मांगे पूरी की गई है।
इस अवसर पर उन्होंने कृषि मंडी के लिए 25 लाख जारी करने की घोषणा भी की। भाजपा नेता बलबीर चौहान ने भंडारी स्वागत करते हुए कहा कि, यहां उपतहसील कैंप कार्यालय शुरू होने से दो दर्जन के करीब गांव के लोगों को प्रमाण पत्र बनाने तथा राजस्व संबधी कार्यों के लिए नौहराधार नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि, इससे पहले मुख्यमंत्री द्वारा बोगधार को लोक निर्माण विभाग का सहायक अभियंता कार्यालय, आईटीआई मे अतिरिक्त ट्रेड व सीएचसी जैसी सौगातें दी जा चुकी है। तीन दिवसीय मेले के समापन समारोह मे भारी भीड़ जुटी और विजट देवता अपने मूल मंदिर को लौट गए। कोरोना काल के चलते पिछले 2 साल से उक्त मेले का आयोजन नहीं हो सका था।
गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा गत 13 नवंबर 2021 को क्षेत्र के प्रवास के दौरान की गई इस उपमंडल से संबधित नौहराधार महाविद्यालय सहित कई घोषणाएं पूरी हो चुकी है, हालांकि संगड़ाह मे विद्युत मंडल कार्यालय तथा सिविल कोर्ट जैसी घोषणाएं पूरी होना बाकी है।
Recent Comments