News portals -सबकी खबर (संगडाह) सिरमौर जिला के उपमंडल शिलाई के अंतर्गत आने वाले नलेंडी गांव में नेड़ा खड्ड में आई बाढ़ के बाद Landslide अथवा कटाव से बेघर हो रहे 3 परिवारों को 2 दिन बाद भी Addmission अथवा Himachal Government से Immediate Relief नहीं मिली। प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए तुरंत राहत की मांग कर चुके पंचायत प्रधान अशियाड़ी अनिल चौहान व ग्रामीणों ने बताया कि, गांव के ऊपरी हिस्से में NH- 707 की कच्ची दीवार ढहने से हजारों मिट्रिक टन मलबा 3 खेत तबाह कर चुका है। Industries Minister of Himachal हर्षवर्धन चौहान के हल्के का यह मामला आज Media अथवा Social Media की सुर्खियों में आने के बाद हालांकि तहसीलदार शिलाई घटनास्थल पर पहुंचे, मगर Immediate Relief के नाम पर तिरपाल भी अब तक बेघर हुए लोगों को नहीं मिली।
Recent Comments