न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर (शिंलाई)
वन मण्डलीय रेणुका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले टिटियाना के नालटा के जंगल मे अचानक आग लगने से वन विभाग को लाखों की सम्पति को नुकसान हुआ है । वही जंगल मे रह रहे जीव जंतुओं भी भारी नुकसान हुआ है ।
जानकारी के अनुसार गिरीपार क्षेत्र के टिटियाना गांव के साथ लगते जंगल नालटा मे अचानक सोमवार को दिन में आग लगने से चिढ़ के जंगल को भारी नुकसान हुआ है । इस आग में लगभग 150 बीघा जंगल आग की चपेट में आया है ।
स्थानीय लोग ओम प्रकश शर्मा, कल्याण सिंह, रति राम,पुनिया राम, सुरेश कुमार ,जगत सिंह, दीप राम, सोभा राम आदि ने बताया कि सोमवार को नालटा के चीड़ के जंगल मे आग लगने से वन विभाग की भारी नुकसान हुआ है। इस आग की चपेट में सेकड़ो पशु पक्षी , जीव जंतु व हजारो चीड़ के पेड़ आग की लपटों में आ गए है । यह आग अवड़ाला से शुरू होकर टिटियाना के ऊपरी भाग तक जा पहुची है । आग इतनी भयानक लगी हुई थी कि इसपे काबू पाना असंभव था ।
जंगल मे लगी आग में सेकड़ो बीघा जंगल आग की भेंट चढ़ गई है । लेकिन सोमवार को मौसम मेहरवान वन व वनस्पति पर पानी की बौछार से लगी आग भी ठंडी हो गई । आग लगने पर वन विभाग के कर्मचारि भी मौके पर पहुँचकर आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आग के भयंकर लपटों को काबू ना कर पाए पर जंगल मे डटे रहे ।
उधर , डीएफओ रेणुका श्रेष्ठनंद ने बताया कि टिटियाना के नालटा के जंगल मे आग लगी है । जंगल मे आग लगने का कारण अभी पता नही चला है । आग लगने पर वन कर्मी मौके पर भेज दिए गए थे ।वही डीएफओ रेणुका श्रेष्ठनंद से न्यूज़ पोर्टल सबकी खबर से बात करने पर बताया कि लोगों को बार-बार जागरूक करने पर भी लोग जागरुक नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में लोगो से आग्रह किया है कि बढ़ती गर्मी व तापमान में यदि कोई व्यक्ति अपने खेत या घासन मे आग लगाना चाहता हो तो वह पहेले वन विभाग को सूचित करें ताकि वन कर्मी मौके पर हो और वन संपदा को बचाया जा सके ।
Recent Comments