न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
रा व मा वि नघेता में पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार 29 अप्रैल को विद्यालय प्रबंधन एवम विकास समिति का साधारण अधिवेशन सम्पन्न हुआ । गौरतलब है कि अभिभावकों की उपस्थिति विद्यालय की गति विधियों को ले कर गत वर्षों में बहुत कम रहा करती थी , परन्तु विद्यालय के पर्याप्त प्रयासों से इस वर्ष विद्यालय के वरिष्ठ विद्यार्थी व समस्त स्टाफ के अतिरिक्त्त पर्याप्त मात्रा में अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन एवम विकास समिति के साधारण अधिवेशन में अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाई जिसमें पुरुषों की तुलना में डेढ़ गुना ज्यादा महिलाओं ने महत्वपूर्ण चर्चाओं में योगदान दिया ।
इस अधिवेशन में सर्वप्रथम अभिभावकों द्वारा न केवल गत दिनों आये बारहवीं कक्षा के उत्तम परिणाम परन्तु उसी दिन यथासमय आये दसवीं कक्षा के परिणाम पर प्रसन्ता व्यक्त की गई साथ ही सभी अध्यापकों व विद्यालय प्रशासन की भूरि भूरि प्रशंसा की गई । सत्र 2017 से 2019 तक सुमेर चन्द शर्मा नघेता विद्यालय के एस एम सी अध्यक्ष रहे जिनके विद्यालय के प्रति दिए गए योगदान को सभी अभिभावकों ने सराहा व उनके कार्यकाल को अविस्मरणीय घोषित किया गया । नघेता विद्यालय के प्रधानाचार्य दिलीप सिंह नेगी की अध्यक्षता में हुए इस अधिवेशन में सभी सदस्यों ने रचनात्मक चर्चा करते हुए विद्यालय की नई कार्यकारिणी का भी गठन किया जिसमें सर्वसमति से प्रदीप शर्मा को अध्यक्ष एस एम सी नियुक्त किया गया व इस बीस सदस्यों वाली कार्यकारणी में बाला तोमर, बबीता देवी, चमेली देवी, तोता राम तोमर, सुरेन्द्र सिंह, माया राम, ललिता देवी, रंजीता पुण्डीर, रूप सिंह, धर्म सिंह पुण्डीर, धर्म सिंह, राजो देवी, रक्षा धीमान, शीला धीमान, ममता देवी के अतिरिक्त नघेता पंचायत के प्रधान सुरेश शर्मा, वार्ड सदस्य ममता शर्मा, शिक्षा विद मदन शर्मा व तीन अध्यापक शामिल किए गये । प्रधानाचार्य ने अवगत कराया कि उक्त कार्यकारणी के गठन में शिक्षा संहिता में वर्णित मापदंडों का अनुसरण करते हुए अनुसूचित जाति एवं वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है । सुरेश शर्मा पंचायत प्रधान नघेता के बाद प्रदीप शर्मा ने अपने जुझारु सम्बोधन से अधिवेशन का समापन किया ।
Recent Comments