News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
शिक्षक दिवस पर इस बार जिला सिरमौर के इकलौते प्राइमरी टीचर नरेश ठाकुर को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से नवाजा जाएगा। शिक्षा खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली प्राथमिक पाठशाला हरिपुरधार में बतौर केंद्र मुख्य शिक्षक कार्यरत नरेश को इस इनाम के लिए चुना गया।प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष उक्त शिक्षक ने पाठशाला में सबसे पहले प्री-नर्सरी कक्षाओं का शुरू किया तथा उक्त प्रयोग सफल सिद्ध हुआ। यही नहीं इस पाठशाला की प्रार्थना सभा में बच्चे हर रोज नई-नई गतिविधियां आयोजित करते हैं। उपतहसील मुख्यालय हरिपुरधार के लोग अपने नौनिहालों को निजी स्कूल के बजाय इनके स्कूल में भेजने को आतुर रहते हैं।
उक्त प्राथमिक विद्यालय में 150 के करीब छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। अध्यापक नरेश ठाकुर की कामयाबी पर जहां एसएमसी व इनके तमाम स्टाफ ने खुशी प्रकट की है, वहीं हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।जिला प्रवक्ता अध्यक्ष सरेंद्र पुंडीर व महासचिव डॉ. आईडी राही तथा समस्त जिला कार्यकारिणी सदस्यों ने कहा कि नरेश ठाकुर सिरमौर जिला के दूरदराज क्षेत्र में गुणात्मक शिक्षा के साथ-साथ शिक्षण की नई विधियां अपनाकर प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं।
Recent Comments