News portals-सबकी खबर(शिलाई)
जलशक्ति मण्डल शिलाई के अंतर्गत आने वाले शिलाई गांव में पिछले दस दिन से पानी की किल्लत होने से लोगों में रोष व्याप्त है, शिलाई गांव की महिलाओं ने जलशक्ति मण्डल शिलाई का घेराव कर अधिशासी अभियंता के समक्ष अपनी समस्या रखी।शिलाई गांव के स्थानीय व व्यापार मण्डल शिलाई के अध्यक्ष जगत सिंह नेगी ने बताया कि पिछले दस दिन से शिलाई गांव में पानी की सप्लाई बंद है, जलशक्ति कार्यालय के साथ ही नए भवन का निर्माण किया जा रहा है,
सम्बंधित भवन निर्माण कर रहे ठेकेदार ने लाइन को नष्ट कर दिया है, कई मर्तबा लाईनमैन को शिलाई गांव मे पानी की सप्लाई न होने की सूचना दी गई, लैकिन लाइन दुरुस्त करने की बजाय अधिशासी अभियंता जलशक्ति मण्डल शिलाई के सामने अपनी समस्या रखने की बात कही जाती है।उन्होंने बताया कि शिलाई में “चिराग तले अंधेरा” वाली कहावत चरितार्थ हुई है, शिलाई के लोगों ने दर्जनों बीघ जमीन दान करके जलशक्ति मण्डल बनवाया है, लैकिन दुःख की बात हैकि उन्हीं लोगों को पानी के लिए त्रस्त होना पड़ रहा है,
अधिशासी अभियंता से पूछने पर उन्होंने समस्या की सुचना न होने का हवाला दिया, जबकि भवन निर्माण के दोरान टूटी पाईपों का ढेर मोका पर कार्यालय के सामने ही पडा है।राजेन्द्र सिंह, सोहन सिंह तोमर, विक्रम सिंह नैगी, लीला नैगी पूर्व प्रधान महिला मण्डल शिलाई, संध्या नैगी पूर्व प्रधान महिला मण्डल शिलाई, गुरदेई देवी अध्यक्ष महिला मण्डल शिलाई, बिला देवी, मन्सौ नैगी, विनिता नैगी ने बताया कि विभाग की लचर कार्य प्रणाली लोगों के समझ से बाहर है।
लाइन का रखरखाव कर रहे कर्मचारी ने दस दिन पहले टूटी पेयजल लाइन की सुचना विभाग को नहीं दी, या विभाग ने समस्या को अनसुना कर दिया है। हैरानी तो इस बात से हो रही है कि छोटी छोटी समस्याओं को लेकर भी अधिशासी अभियंता के कार्यालय का रुख करना पड़ता हैजलशक्ति मण्डल अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि शिलाई में के लिए बनी ग्रेविटी पेयजल पाईप लाइन को जल्दी ही ठीक किया जायेगा, फ़िलहाल गांव के लिए बनी उठाऊ पेयजल लाइन द्वारा दिन के समय एक घंटे के लिए पानी छोड़ा गया है
Recent Comments