News portals-सबकी खबर
राज्य स्तरीय यमुना शरद कि दूसरी सांस्कृतिक संध्या मैं बॉलीवुड से लेकर हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायको ने भाग लेकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया । सांस्कृतिक संध्या में जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि उपमंडलीय अधिकारी नाहन विवेक वर्मा ने शिरकत की । कार्यक्रम में मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
मुख्यातिथि को डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी द्वारा शॉल ओर टोपी पहनाकर समानित किया गया। वही विशिष्ट अथिति उपमंडलीय अधिकारी नाहन विवेक को एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा द्वारा शॉल ओर टोपी पहनाकर समानित किया ।
दूसरी सांस्कृतिक संध्या में सुख्खी तुबीवाला ने भी अपने पंजाब गाने गाए , वही नाटी सिरमौर वाली फेमस हिमाचली लोक गायक अजय चौहान, ने भी मेरे गांव के छोकरे, रोहडु वालिए आदि गाने पर दर्शकों को खूब झुमाया,
आए मुस्कान ठाकुर ने भी अपनी सुरीली आवाज से लोगो का मन लुभाया, उधर, सुमित सैनी ने भी प्यार तेरा, कितना सोणा बनाया, उड़ने लगा किउ रे, मेरे रशके कमर, तोबा तोबा तेरी सूरत, सोण दी चढ़ी,महफ़िल जमाई ।
दूसरी सांस्कृतिक संध्या में स्टार कलाकार के तौर पर नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने सर्वप्रथम गुरु पवंदना के साथ लागा ढोला दा धमाका, तेरा नखरा शिल्पा ,तुड़का का लाना ठेकेदारीणीए,घुट घुट हमारे लाइणा बिमला तेरे उठडु ,आई घुमदी शिमले ,ऐसी मुजरे लागी जवाना आदि गानो पर झुमाया लोगो को ।
इस मौके पर जिलाधीश डॉ. आरके परुथी, एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा ,डीएसपी सोमदत्त, एसएचओ संजय शर्मा,नगर परिषद अध्यक्ष कृष्णा धीमान , उपाध्यक्ष नवीन शर्मा, पांवटा प्रेस क्लब के अध्यक्ष आरपी तिवारी, तहसीलदार मनमोहन जिष्टु, नायब तहसीलदार रामभज शर्मा ,रण सिंह, अत्तर सिंह नेगी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष अनिल सैनी, श्याम भाटिया व शांति राम, आदि उपस्थित रहे ।
Recent Comments